Bokaro News : संकुल स्तरीय मातृ सम्मेलन कल

Bokaro News : अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में 16 मई को संकुल स्तरीय मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 15, 2025 12:50 AM

फुसरो, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में 16 मई को संकुल स्तरीय मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. तैयारी को लेकर स्कूल में बैठक की गयी. सम्मेलन को लेकर विभिन्न विभाग बांटे गये. बताया गया कि सम्मेलन में कस्तूरबा संकुल के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की माताएं और अन्य सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी. बैठक का संचालन प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय, मकोली विद्या मंदिर के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सचिव छेदी नोनिया, स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो, शिशु मंदिर ढोरी के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, शिशु मंदिर मकोली के प्रधानाचार्य गणेश पाल, पिछरी के प्रधानाचार्य झरना चटर्जी व विद्या मंदिर तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटु गिरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है