Bokaro News : सफाई कर्मचारियों व चालकों ने बनाया संगठन

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों व चालकों की बैठक सुभाष नगर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 27, 2025 11:46 PM

फुसरो, फुसरो नगर परिषद के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों व चालकों की बैठक सुभाष नगर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को हुई. मौके पर संगठन का गठन किया गया और पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष छोटू राम, उपाध्यक्ष राजू हाड़ी, सचिव संतोष कुमार, उप सचिव इंद्र राम, कोषाध्यक्ष दीपक हाड़ी, उप कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार, मीडिया प्रभारी सन्नी कुमार और सलाहकार सदस्य रंजीत राम, राजेंद्र राम, प्यारेलाल, धीरज राम, राजेश राम, मनोज राम, करन घांसी, सुदर्शन राम, दिलीप राम को बनाया गया. छोटू राम ने कहा कि नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मचारियों के उत्थान पर ध्यान नहीं दिया गया. 17 वर्षों से कार्यरत हैं. पूर्व में 10 वर्षों तक निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी करने की घोषणा की गयी थी, जिसे अब तक पूरा नही किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जाता है. मौके पर साजन घांसी, राकेश कुमार हाड़ी, आनंद राम, संतोष डोम, लालु राम, शिवा राम, साहिल राम, कारू डोम, रोशन राम, सुरेंद्र राम, बिजेंद्र राम, अनिल घांसी, लालमोहन हाड़ी, जग्गु हाड़ी, धरम कुमार, विक्रम डोम, सावन डोम, अजय कुमार राम, सिकंदर कुमार राम, सानू हाड़ी आदि थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है