Bokaro News : संडे बाजार में मना सीटू का 55वां स्थापना दिवस
Bokaro News : मजदूरों का हक छीनने का काम कर रही केंद्र सरकार : विजय भोई
Bokaro News : एनसीओइए सीटू बीएंडके एरिया कमेटी की ओर से संडे बाजार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सीटू का 55वां स्थापना दिवस मनाया गया. सीटू के राज्य सचिव विजय कुमार भोई ने झंडोत्तोलन किया. लोगों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. श्री भोई ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मजदूरों के हक व अधिकारों पर हमला कर रही है. यह सरकार राज्य सरकारों पर श्रम संहिताओं को लागू करने के लिए दबाव बना रही है. चार लेबर कोड लागू हुआ तो मजदूरों के साथ-साथ ट्रेड यूनियन के अधिकार भी समाप्त हो जायेंगे. सीटू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि सीटू पांच दशकों से अधिक अवधि के दौरान अपने स्थापना सम्मेलन में अपना एकता और संघर्ष को व्यवहार में लाने के लिए गंभीर प्रयास करती आ रही है. सरकार लगातार कॉर्पोरेट परस्त कानून लाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. मजदूरों को गोलबंद होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. संचालन श्याम नारायण सतनामी ने किया. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज पासवान, शिव शंकर तांती, चंद्रिका मलाह, तपन गोस्वामी, सुरेंद्र कुमार, नीलकंठ यादव, सुरेश कुमार, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, भुवन नाग, मो मुस्ताक, मेहतरु, भरोसा प्रसाद, प्रकाश गोड, जयप्रकाश दास, श्यामजी मुंडा, दिना निषाद, छोटेलाल सेनापति सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
