Bokaro News : सीआइएसएफ ने स्कूली बच्चों सिखाये आग से बचाव के गुर

Bokaro News : आग से बचाव का दिया गया डेमो

By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 12:48 AM

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ यूनिट फायर विंग द्वारा अग्निशमन सप्ताह के तहत चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में गुरुवार को स्थानीय कार्मेल स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी. सीआइएसएफ ने दोनों स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए प्राथमिक अग्नि शमन प्रशिक्षण क्लास का आयोजन किया. मौके पर अग्निशामक यंत्र चलाने के तरीके उनके प्रकार एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया. साथ ही डेमो भी दिया गया. कार्यक्रम में निरीक्षक अग्नि अंबरीश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक आरके मिश्रा, लघुत्तम, आरक्षक अजीत के, ॠवद्र कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर एम मलर एवं प्राचार्य डॉ बीआर डे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में अग्निशमन के बारे में जागरूकता लाने में काफी सहायता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है