Bokaro News : सीआइएसएफ ने डीवीसी को दस विकेट से हराया
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ कैंप मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए मैच में सीआइएसएफ की टीम ने डीवीसी की टीम को दस विकेट से हराया.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ कैंप मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए मैच में सीआइएसएफ की टीम ने डीवीसी की टीम को दस विकेट से हराया. 14-14 ओवरों के मैच में पहले डीवीसी टीम ने बल्लेबाजी की और 13.3 ओवर में 73 रन ऑल आउट हो गयी. जवाब में सीआइएसएफ की टीम ने महज 5.4 ओवर में बिना विकेट खोये 74 रन बना लिये. सीआइएसएफ की ओर से कुलदीप ने तीन तथा मो तारिक व रनवीर सिंह ने दो-दो विकेट लिये. सीआइएसएफ की ओर से सर्वाधिक 59 रन सुमित ने तथा डीवीसी की ओर से सर्वाधिक 22 रन भवेश खत्री ने बनाये. मौके पर डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई, निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक फायर एके शर्मा, सुरेश यादव, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
