Bokaro News : सीआइ पर घूस मांगने का आरोप, धरना पर बैठे भाजपा नेता
Bokaro News : बेरमो अंचल कार्यालय के सीआइ रवि कुमार द्वारा कथित रूप से आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस मांगे जाने के विरोध में भाजपा नेताओं ने हंगामा किया.
फुसरो, बेरमो अंचल कार्यालय के सीआइ रवि कुमार द्वारा कथित रूप से आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक हजार रुपया घूस मांगे जाने के विरोध में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने अंचल कार्यालय में हंगामा किया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह सीओ कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये. बाद में सीओ संजीत कुमार के साथ उनकी वार्ता हुई, इसके बाद मामला शांत हुआ. यहां भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, भरत वर्मा, नवीन पांडेय आदि उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि वह अपनी पुत्री का आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचल कार्यालय में सीओ से मिला. उन्होंने सभी प्रमाण पत्र देखने के बाद सीआइ के पास भेज दिया. सीआइ ने एक हजार रुपये की मांग की. 15 दिनों पहले पुत्री का इडब्ल्यूएस बनाने आया था, तब भी सीआइ द्वारा ने पांच हजार रुपये और कर्मचारी ने एक हजार रुपये की मांग की थी. इसकी जानकारी सीओ को दी तो उन्होंने तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा था. लेकिन सीआइ ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद मामले की जानकारी विधायक सरयू राय को दी. उन्होंने बोकारो के तत्कालीन डीसी से बात की. इसके बाद डीसी ने प्रमाण पत्र निर्गत किया. पूर्व में पैसे नहीं दिये जाने के कारण आज आय प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचा तो सीआइ ने दुर्व्यवहार करते हुए महिला गार्ड को बुला कर अपमानित कराया और कार्यालय बंद कर बाहर निकल गये.
सीआइ ने आरोप को बताया गलत
इधर, सीआइ ने कहा कि भाजपा नेता केवल आधार कार्ड के आधार पर आय प्रमाण पत्र बनाने की बात कह रहे थे. दसवीं के सर्टिफिकेट व जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति की मांग की तो वह बहस करते हुए हम पर आरोप लगाने लगे. पैसे मांगे जाने का कोई आधार नहीं है. सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि आवेदक द्वारा ऑफलाइन आवेदन दिया जा रहा था. आवेदन ऑनलाइन करवाने की बात कही थी. पैसे मांगे जाने की बात मेरे संज्ञान में नहीं है. अंचल कार्यालय के किसी भी कार्य में पैसे मांगे ने की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
