दामोदर में नहाने के दौरान 2 भाई समेत 3 बच्चे डूबे, एक लापता

Children Drowned in Damodar: बेरमो थाना क्षेत्र के 5 नंबर धौड़ा निवासी भोला निषाद के 2 पुत्र गोलू कुमार और श्याम कुमार आयुष कुमार के साथ ढोरी खास के समीप दामोदर में नहाने के दौरान डूब गये. इनमें से 2 बच्चों को एक मछुआरे ने बचा लिया, लेकिन एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. समाचार लिखे जाने तक वह लापता है. आयुष ओडिशा के बिलासपुर से अपनी फूआ के यहां बेरमो आया था.

By Mithilesh Jha | May 4, 2025 7:12 PM

Children Drowned in Damodar| फुसरो (बोकारो), आकाश कर्मकार: बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के 5 नंबर धौड़ा निवासी भोला निषाद के 2 पुत्र गोलू कुमार और श्याम कुमार ओडिशा के बिलासपुर निवासी अपने फूफा विलास जयसवाल के पुत्र आयुष कुमार के साथ बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी खास के समीप दामोदर में दोपहर बाद नहाने आया था. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. बच्चों को डूबता देख एक मछुआरे ने 2 बच्चों गोलू कुमार और श्याम कुमार को बचा लिया. आयुष कुमार पानी की गहराई में डूब गया.

डूब रहे इन दोनों बच्चों को एक मछुआरे ने बचा लिया. फोटो : प्रभात खबर

ओडिशा के बिलासपुर से फूआ के यहां आया था आयुष

आयुष ओडिशा के बिलासपुर से एक दिन पूर्व अपने मामा भोला निषाद के घर 5 नंबर धौड़ा आया हुआ था. वह अपनी फूआ के दो बेटों के साथ दामोदर में नहाने चला गया. घटना की जानकारी पाकर काफी संख्या में स्थानी लोग, परिजन और बेरमो पुलिस पहुंची है. डूबे हुए बच्चे की खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमें हुए हैं.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 4 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर

Transfer-Posting: रांची के कई पुलिस निरीक्षकों का तबादला, कांके थाना प्रभारी हटाये गये

रांची, जमशेदपुर और डालटनगंज में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश, कहां गिरेगा ठनका?

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में जोर-शोर से उठेगा जातिगत जनगणना का मुद्दा

आईआईटी खड़गपुर में बिहार के छात्र की मौत, फांसी के फंदे से झूलता मिला शिवहर का आसिफ