Bokaro News : झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार बच्चे की मौत

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के 11 वर्षीय मुकेश सोरेन की मौत सर्पदंश से हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:19 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के धमधर्वा गांव निवासी सूरज सोरेन के पुत्र 11 वर्षीय मुकेश सोरेन की मौत सर्पदंश से हो गयी. वह सियारी मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. दारिदाग-मुहफरवा गांव में अपने मामा के घर में रहता था. शनिवार की रात को वह जमीन पर सोया हुआ था. इसी दौरान सांप ने डंस लिया तो मामा को जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने सांप को मार दिया और घटना की सूचना धमधर्वा में रह रही उसकी मां को दी. वह बच्चे को अपने गांव ले गयी और झाड़-फूंक कराने लगी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रात में गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल लाने के पहले ही हो गयी थी. स्थानीय मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने बताया कि थाना में घटना की सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आपदा प्रबंधन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है