Bokaro News : वाहन के धक्के से सीसीएल कर्मी की मौत

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर फेज टू परियोजना के मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत बालगोविंद (42 वर्ष) की मौत ज्ञात वाहन के धक्के से हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:35 PM

कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर फेज टू परियोजना के मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत बालगोविंद (42 वर्ष) की मौत ज्ञात वाहन के धक्के से हो गयी. घटना कथारा-गोमिया मुख्य सड़क पर सागर होटल के पास रविवार शाम में हुई. मूल रूप से गोनियाटो के रहने वाले बालगोविंद प्रथम पाली की ड्यूटी कर बाइक से गोविंदपुर कॉलोनी स्थित आवास जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई. किसी व्यक्ति की सूचना पर बोकारो थर्मल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और एंबुलेंस से उन्हें कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. डॉ उमेश यादव ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. एटक नेता रामबिलास रजवार, जमसं के रामेश्वर चौधरी, शिव कुमार राम, देवनारायण यादव आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मृत कर्मी के परिवार में पत्नी एक पुत्र, तीन पुत्री सहित अन्य लोग हैं. शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जायेगा.

जेसीबी की चपेट में आकर युवक के दोनों पैर टूटे

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी खास के समीप रविवार को जेसीबी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बजरंग कुमार चौरसिया धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर का रहने वाला है और फुसरो में रह कर राज मिस्त्री का काम करता है. वह ढोरी खास के समीप सड़क किनारे शराब के नशे में सोया हुआ था. सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन की चपेट में आने से उसका दोनों पैर टूट गया. एएसआइ मनोहर मंडली की मदद से समाजसेवी ललन मल्लाह ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो फुसरो पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है