Bokaro News : पेड़ की डाली गिरने से सीसीएल क्वार्टर क्षतिग्रस्त

Bokaro News : कथारा ऑफिस कॉलोनी में सीसीएल के एक क्वार्टर पर पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 9, 2025 10:23 PM

कथारा, कथारा ऑफिस कॉलोनी में सीसीएल के एक क्वार्टर (आवास संख्या-1/बी-142) पर पीपल पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी. इससे आवास का एसबेस्टस शीट वाला कमरा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना रविवार रात लगभग नौ बजे की है. इस क्वार्टर में आदर्श कन्या उच्च विद्यालय कथारा की प्रधानाध्यापिका अनुपमा कुमारी रहती है. उन्होंने बताया कि घटना के समय मैं आवास में दूसरे कमरे थी. पति घर में नहीं थे. बच्चे बाहर पढ़ते हैं. इस संबंध में उन्होंने बोकारो थर्मल थाना में सनहा दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है