Bokaro News : जेएलकेएम नेताओं सहित 21 नामजद पर केस
Bokaro News : नावाडीह थाना गेट के समीप रोड जाम तथा थाना में तोड़फोड़, पत्थरबाजी और सरकारी कार्य बाधित करने को लेकर केस दर्ज किया गया है.
नावाडीह, नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकीपहरी में 15 मई की रात को विष्णुगढ़ के सिरई निवासी हेमलाल पंडित की हत्या के बाद अगले दिन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नावाडीह थाना गेट के समीप रोड जाम तथा थाना में तोड़फोड़, पत्थरबाजी और सरकारी कार्य बाधित करने को लेकर केस दर्ज किया गया है. अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार की शिकायत पर दर्ज इस केस में जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव संदीप झारखंडी, जिला सचिव खगेन्द्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो सहित 21 नामजद और लगभग दो सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों में पोटसो के संदीप कुमार महतो, वोनकटवा के पवन कुमार महतो, गुंजरडीह के टिंकु शर्मा, रखवा के विजय कुमार, गोनियाटो के बिट्टू साव, भलमारा के बगजोबरा निवासी मनोज कुमार, चिरुडीह मुंडराटांड़ के महावीर महतो, नावाडीह के अलकामा अंसारी, खरपीटो के सूरज महतो, आहरडीह के रंजित कुमार, खरपीटो के अरगामो निवासी कुबेर चौधरी, नावाडीह के सुजीत कुमार पटेल, चिरुडीह के कृष्णा रविदास, परसबनी के नुनुचंद महतो, भेंडरा के शिव प्रकाश नायक, भेंडरा के आनंद विश्वकर्मा, टोरीबस्ती के सूरज कुमार महतो व जुनोडीह के हसन रजा शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी. मामले की जांच कर रहे अवर निरीक्षक शमीम अंसारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
