Bokaro News : पहलगाम की घटना के विरोध में कोनार डैम में निकला कैंडल मार्च

Bokaro News : परियोजना प्रधान ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा

By MANOJ KUMAR | April 25, 2025 12:58 AM

Bokaro News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को डीवीसी कोनार डैम में कैंडल मार्च निकाला गया. स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने आतंकवाद विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ मुख्य कार्यालय से होकर कोनार सामुदायिक भवन मैदान तक मार्च किया.अंत में एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. मौके पर डॉ बीएन मंडल, असैनिक विभाग के प्रबंधक गोपाल महतो, रवि रंजन, चंद्रशेखर, सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जवाबदेही केंद्र सरकार की है : इफ्तेखार

भाकपा के केंद्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य और झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पहलगाम की घटना इंसानियत को तार-तार कर देने वाली है, किंतु यह भी स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार के हाथ में देशवासी सुरक्षित नहीं है. कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की जवाबदेही केंद्र सरकार की है, किंतु अभी तक गृहमंत्री ने अपनी विफलता स्वीकार नहीं की है. उन्होंने सैलानियों की जान बचाने के लिए आतंकियों से लड़ते हुए जान न्योछावर करने वाले नागरिक सैय्यद आदिल हुसैन शाह को सलाम पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है