Bokaro News : बालू उठाव के कारण पुल के पिलर हुए जर्जर

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड में खेतको और जारंगडीह के बीच दामोदर नदी पर बने जर्जर पुल की जांच के लिए शनिवार को झारखंड सरकार के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार, बोकारो के कार्यपालक अभियंता राजू मरांडी पहुंचे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 24, 2025 11:20 PM

बेरमो, पेटरवार प्रखंड में खेतको और जारंगडीह के बीच दामोदर नदी पर बने जर्जर पुल की जांच के लिए शनिवार को झारखंड सरकार के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार, बोकारो के कार्यपालक अभियंता राजू मरांडी पहुंचे. जांच में पाया कि पुल के पिलर काफी कमजोर व जर्जर हो गये हैं और कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. पुल के समीप से ही बालू उठाव होने के कारण यह स्थिति हुई है. पुल का ऊपरी सतह ठीक है. कहा कि इस गंभीर समस्या का निदान किया जाएगा. मौके में सहायक अभियंता ब्रिज किशोर महतो, जई राम सुंदर दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है