बोकारो डीपीएस में 36 स्कूलों के प्राचार्यों ने सीखे कुशल अध्यापन व नेतृत्व के गुर

सीबीएसई के संयोजन में डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से डीपीएस बोकारो की मेजबानी में दो दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम प्राचार्यों के लिए आयोजित किया गया था. जहां 36 स्कूलों के प्राचार्यों ने कुशल अध्यापन व नेतृत्व के गुर सीखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 10:02 AM

DPS Bokaro News: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के संयोजन में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से डीपीएस बोकारो की मेजबानी में आयोजित प्राचार्यों का दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. अध्यापन-नेतृत्व (पेडगॉजिकल लीडरशिप) विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन डीपीएस वाराणसी के प्राचार्य मुकेश शेलत ने शिक्षा के क्षेत्र में नवोन्मेषता और बच्चों की मनोभावना के अनुरूप विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा : कक्षा में बच्चों के साथ शिक्षकों की घुलनशीलता व घनिष्ठता आवश्यक है.

शिक्षा के क्षेत्र में नयापन लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत

पठन-पाठन में बेहतरी के लिए कुशल रणनीति पर बल देते हुए श्री शेलत ने शिक्षकों को दोस्त, मार्गदर्शक और सकारात्मक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाने की जरूरत बताई. उन्होंने शिक्षकों में क्षमता-निर्माण, विश्लेषणात्मक गुणों का विकास और आत्मावलोकन आवश्यक बताया. कहा : शिक्षा के क्षेत्र में नयापन लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. उन्होंने प्राचार्यों में भी लर्निंग गैप को दूर करने पर जोर दिया. जबकि, शैक्षणिक सुधार के लिए शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण, व्यवहार-प्रबंधन, विषयों के कांसेप्ट को रियल लाइफ से जोड़ने, व्यक्तित्व-विकास, की-वर्ड टेक्निक का इस्तेमाल करने सहित संबंधित कई चीजों की जानकारी दी.

डीपीएस बोकारो की ओर से अपने गो ग्रीन इनीशिएटिव के तहत एक विशेष पहचान-पत्र

इस दो-दिवसीय प्रशिक्षण को समस्त सहभागी प्राचार्यों व शिक्षकों ने सराहनीय बताया. कहा : यह निश्चय ही अध्यापन शैली में उनके नेतृत्व-विकास में सहायक साबित होगा. उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिनिधियों को डीपीएस बोकारो की ओर से अपने गो ग्रीन इनीशिएटिव के तहत एक विशेष पहचान-पत्र दिया गया था, जिसमें कलात्मक रूप से विभिन्न प्रकार के पौधों की बीज बंधी थी. प्रतिभागियों से उस बीच से पौधे लगाने की अपील की गई. इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष, सीबीएसई बोकारो को सिटी कोऑर्डिनेटर सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने श्री शेलत सहित सभी अभ्यागत प्राचार्यों व विद्यालय प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया. अंत में सभी प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन कॉम्प्लेक्स के महासचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिश्वजीत पात्रा ने किया.

बोकारो के स्कूलों के प्राचार्य हुए कार्यक्रम में शामिल

मौके पर प्रशिक्षण के जिला समन्वयक व कॉम्प्लेक्स के कोषाध्यक्ष सह एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गीस, उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, सांस्कृतिक सचिव होली क्रॉस स्कूल बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर कमला पॉल सहित सदस्यों में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार झा, जीजीपीएस चास के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, डीपीएस चास की प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे, आदर्श विद्या मंदिर चास के प्राचार्य रेजी ऊमेन, बीआईएसएसएस- 8बी के प्राचार्य शिव शंकर यादव, दी पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद, बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुधा शेखर, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहनन केपी, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक सहित 70 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version