Bokaro News : दामोदर नदी में कूदे युवक का नहीं चला पता, तलाश जारी

Bokaro News : सांसद ढुलू महतो व अमर बाउरी ने की पहल, धनबाद उपायुक्त से एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 11:16 PM

चंदनकियारी, धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा पुल से शुक्रवार की देर शाम दामोदर नदी में कूदे युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. शनिवार को सुदामडीह, अमलाबाद, भोजूडीह पुलिस लगातार अपने स्तर से खोजबीन करती रही, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्यूब के सहारे भी खोजबीन की. चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दूरभाष पर सुदामडीह पुलिस के अलावा धनबाद जिला प्रशासन से एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की.

उपायुक्त से कॉल कर लगायी मदद की गुहार

इधर, सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी धनबाद उपायुक्त से बात कर एनडीआरएफ टीम को भेजने का मांग की, पर शाम पांच बजे तक टीम नहीं पहंची थी. स्थानीय लोगों भी ने धनबाद उपायुक्त से कॉल कर मदद की गुहार लगायी, पर आश्वासन ही मिलता रहा. मालूम हो कि चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महाल गांव निवासी नव बनर्जी के पुत्र विशाल बनर्जी (32 वर्ष) ने शुक्रवार की शाम बिरसा पुल से दामोदर नदी में छलांग लगा दी थी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी बरी

बोकारो, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय देवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत में शनिवार को स्पेशल पॉक्सो वाद संख्या 05/2024 ( जरीडीह थाना कांड संख्या 34/2023) की अंतिम सुनवाई हुई. सुनवाई में कांड के नामजद आरोपी पवन कुमार सिंह उर्फ पवन कुमार को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का फैसला सुनाया गया. आरोपी की ओर से अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बहस की. पवन पर 26 फरवरी 2023 को सूचक की 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप था. पुलिस ने पीड़िता को 11 अक्तूबर 2023 को बरामद किया. इसके बाद आरोपी को सात नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया था. सरकार ने पीड़िता, वादी सहित कई गवाहों का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है