Bokaro News : ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, पत्नी गंभीर

Bokaro News : पिंड्राजोरा में एनएच 32 पर जेल मोड़ के पास हुई घटना, तेलीडीह का रहनेवाला था मृतक कृष्णा महतो.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 19, 2025 9:41 PM

पिंड्राजोरा, एनएच 32 पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक 40 वर्षीय कृष्णा महतो तेलोडीह का रहनेवाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजन को सौंप दिया है. ट्रक व बाइक जब्त कर ली गयी है.

ट्रक ने युवक को 200 मीटर तक घसीटा

बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर तेलीडीह निवासी भीखू महतो का पुत्र कृष्णा महतो अपनी पत्नी 35 वर्षीया तिलोत्तमा देवी के साथ बाइक जेएच 09बीसी 3277 से अपनी ससुराल बंगाल जा रहा था. घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक जेएच 9एआर 5648 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. कृष्णा बाइक समेत ट्रक के अगले चक्के में घुस गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक कृष्णा को 200 मीटर तक घसीटते ले गया. इधर, तिलोत्तमा देवी बाइक से उछल कर दूर रोड पर जा गिरी. पुलिस के सहयोग से दंपती को अस्पताल ले जाया गया, जहां कृष्णा महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

मनसा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था दंपती

परिजन ने बताया कि कृष्णा महतो मनसा पूजा को लेकर पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के गाड़ा फुसरो गांव जा रहा था. घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, जेल मोड़, लोबूडीह, कमलडीह गांव के लोगों का कहना है कि आइटीआइ मोड़ से लेकर लोबूडीह मोड़ एनएच 32 तक दोनों साइड बड़े वाहन खड़े किये जाते हैं. इस कारण आये दिन घटना होती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया, किंतु आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है