Bokaro News : सदर अस्पताल में पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का काम अंतिम चरण में, गंभीर बच्चों का होगा इलाज

Bokaro News : अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी, एक सप्ताह में 10 बेड के साथ वार्ड होगा शुरू, एक माह से 15 साल के बच्चों का होगा इलाज

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 1, 2025 11:26 PM

बोकारो, सदर अस्पताल में एक सप्ताह के अंदर शुरू होनेवाला पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीकू) बच्चों के लिए वरदान बनेगा. 10 बेड के साथ शुरू होने वाले वार्ड का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. वार्ड में अत्याधुनिक उपकरण (वेंटीलेटर, इसीजी, ऑक्सीजन, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जरूरी उपकरण) के साथ तीनों शिफ्ट में 24 घंटे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहेंगे. वार्ड के लिए अलग से चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैयार रखी गयी है. एक माह से 15 साल के बच्चों को इलाज के लिए दाखिल किया जायेगा. वैसे बच्चे दाखिल होंगे, जो गंभीर रूप से बीमार होंगे. प्रथम चरण में एक माह से पांच साल के बच्चे को दाखिल किया जायेगा. दूसरे चरण में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके बाद छह साल से 15 साल के बच्चों को इलाज के लिए दाखिल किया जायेगा. फिलहाल छह से 15 साल के गंभीर इलाजरत बच्चों को आइसीयू व सीसीयू में इलाज के लिए रखा जाता है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि वार्ड में अत्याधुनिक मशीन लगा दी गयी है. पर्याप्त मात्रा में दवा व स्लाइन उपलब्ध है. चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि तेज गति से काम चल रहा है. एक सप्ताह के अंदर वार्ड में बच्चों का इलाज शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है