Bokaro News : चास नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह जलजमाव, कई घरों में घुसा पानी

Bokaro News : नाली जाम रहने के कारण सड़क पर पानी भर गया, घर का सामान पानी में भींगने के कारण खराब हो गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 10:58 PM

चास, माॅनसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, तो मिली पर चास नगर निगम के विभिन्न क्षेत्र के लोग जलजमाव और नाली के गंदा पानी से परेशान हो गये. दो दिन के लगातार बारिश से रामनगर कॉलोनी , कृष्णा नगर, विवेकानंद पथ, पुराना चास सहित अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया. नाली जाम रहने के कारण सड़क पर पानी भर गया. कई लोगों के घरों में नाली और बारिश का पानी भी घुस गया, जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों के घर का सामान पानी में भींगने के कारण खराब हो गया.

वार्ड 15 के लोगों को हुई ज्यादा परेशानी

बुधवार को वार्ड 15 स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों का ज्यादा परेशानी हुई. सड़क पर जलजमाव व कई लोगों के घरों में पानी घुस गया. लोगों की सूचना पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार पहुंचे और समस्या की जानकारी अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार की दी. अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी बारिश के दौरान छाता लेकर समस्या का समाधान करने पहुंचे.

लोगों ने जताया रोष, मिला आश्वासन

निगम के पदाधिकारियों को लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने कहा कि एक साल पहले जाम नाली की समस्या से निगम को अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ. सहायक नगर आयुक्त ने लोगों को जाम नाली और जलजमाव से हो रही परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया और सफाई कर्मी को तुरंत नाली साफ करने का निर्देश दिया.

पिंड्राजोरा : सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को हुई परेशानी

पिंड्राजोरा, नारायणपुर पंचायत स्थित भागाबाजार गांव के रोड व मोदक पेट्रोल पंप एनएच 32 पुरुलिया रोड में जलजमाव होने के कारण राहगीरों को परेशानी हुई. बड़ी गाड़ियों के साथ बाइक व साइकिल सवार को भी आवागमन मे काफी दिक्कत हुई. राहगीरों का कहना है की रोड में गड्ढे हो जाने के कारण ही बारिश के पानी जमा हो जाता है. इधर, बिजली की आंख मिचौनी भी जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है