Bokaro News : गरगा नदी से जल उठा कर शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
Bokaro News : सावन की दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालु झूमते-गाते करहरिया स्थित श्री श्री 108 रक्षेश्वर धाम शिव मंदिर पहुंचे.
जैनामोड़, सावन की दूसरे सोमवारी पर जरीडीह गांव स्थित गरगा नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं ने करहरिया स्थित श्री श्री 108 रक्षेश्वर धाम शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान जरीडीह, आमटांड़ व करहरिया के महिला, पुरुष व बच्चे सुबह से ही श्रद्धा और आस्था के साथ झूमते-गाते गरगा नदी पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं को आचार्य पारस पंडित और दिगंबर पंडित ने पूजा-अर्चना कर संकल्प करवाया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने हाथों में पवित्र जल भरकर बोलबम के जयघोष के साथ पैदल, डाक बम के रूप में शिव मंदिरों में पहुंचे और भक्तिभाव से भगवान शंकर को जलाभिषेक किया.
हर वर्ष संगठन के सौजन्य से जलाभिषेक कार्यक्रम का होगा आयोजन
जल यात्रा का नेतृत्व सनातनी सेना के अध्यक्ष आदर्श सिंह ने किया. वहीं सनातनी सेना के संस्थापक देव प्रकाश सिंह ने कहा कि हर वर्ष संगठन के सौजन्य से जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मौके पर अनुज महतो, प्रदीप कुशवाहा, सूरज सिंह, राहुल सिंह, राहुल कश्यप, पिंटू महतो, राज प्रिंस कश्यप, मनीष गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंह, रमेश सेन, पिंटू सेन, बिक्रम सेन, महादेव सिंह, गोपाल सिंह, प्रवीण सिंह, रितेश सिंह, जैना मुखिया आनंद महतो, आजसू नेता सचिन महतो, कांग्रेस नेता कन्हैया पांडे, विशाल सिंह, अक्षय पांडे, नीतीश भारद्वाज, प्रीतम सिंह, कृष्णा सिंह, निखिल सिंह, ऋषभ ब्राह्मण, आकाश सिंह, नितेश सिंह, आयुष सिंह, राजा महतो, राहुल सिंह, अजय सिंह, रामचरित सिंह, उदय कुमार सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
