Bokaro News : चोरों के डर से पहरेदारी कर रहे ग्रामीण

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड के नयावन व देवग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से सहमे हुए हैं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 28, 2025 11:31 PM

तलगड़िया. चंदनकियारी प्रखंड के नयावन व देवग्राम पंचायत के ग्रामीण रात में पहरेदारी कर रहे रहे हैं. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोग सहमे हुए हैं. हर घर से एक जन बारी-बारी से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हालांकि बनगड़िया ओपी व सियालजोरी थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेट्रोलिंग बढ़ा तो दी है, लेकिन अभी तक चोर गिरफ्त से दूर हैं. बता दें कि सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम गांव में आठ जून की रात को चार घरों में चोरी हुई थी. इसके एक सप्ताह पूर्व बनगड़िया क्षेत्र के डिबरदा गांव में आठ घरों में चोरी हुई थी. इससे लोग सहमे हुए हैं. शाम होते ही पहरा देने की तैयारी मे जुट जाते हैं. वहीं बाटबिनोर गांव में पहरेदारी के लिए नवयुवकों ने दल गठित किया है. बता दें कि डिबरदा गांव बनगड़िया ओपी से महज डेढ़ किमी की दूरी पर है. बनगड़िया ओपी सीमा समाप्त के होने बाद ही देवग्राम है, जो सियालजोरी थाना क्षेत्र में पड़ता है.

रिटायर्ड इंस्पेक्टर से 25 लाख की ठगी

बोकारो, को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लाट संख्या 139 में रहने वाले झारखंड पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह की शिकायत पर सिटी पुलिस ने शनिवार को ठगी का प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में सेक्टर 12 एफ आवास संख्या 1005 में रहने वाले झारखंड पुलिस के रिटायर्ड चालक अजय कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. सूचक का कहना है कि सेवा काल में आरोपी उनका चालक था. रिटायर्ड होने के बाद वो उनके घर आता जाता था. इस क्रम में उसमें जमीन कारोबार का जिक्र करते हुए इन्वेस्टमेंट के एवज में लाभ देने की बात कही. चूंकि वो किडनी रोग से ग्रसित है, तो सोचा लाभ उनके इलाज में काम आयेगा. 25 लाख का इन्वेस्टमेंट किया. आरोपी ने ना तो लाभ दिया ना ही लिए हुए रुपये लौटा रहा है. मांगने पर टालमटोल व जान से मारने की धमकी दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है