Bokaro News : पंचायत विकास सूचकांक का उपयोग समग्र विकास के लिए : बीडीओ
Bokaro News : चास प्रखंड कार्यालय में पंचायत विकास सूचकांक पर कार्यशाला का आयोजन, दी गयीं कई जानकारियां.
बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत विकास सूचकांक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख बेला देवी, उप प्रमुख मोहन चक्रवर्ती, चास बीडीओ प्रदीप कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि पंचायत विकास सूचकांक एक बहु क्षेत्र व बहु क्षेत्रीय सूचकांक है. इसका उपयोग पंचायतों के समग्र विकास, प्रदर्शन व प्रगति का आकलन करने के लिए किया जाता है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पंचायत प्रगति सूचकांक पंचायत के अधिकार क्षेत्र में स्थानीय समुदायों के विकास मापदंडों को ध्यान में रखता है. इसमें आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक सांकेतक, सामाजिक संकेतक, शासन व प्रशासन, पर्यावरण स्थिरता आदि विषयों पर विशेष ध्यान रखा जाता है. बीडीओ ने कहा कि पंचायत प्रगति सूचकांक जन प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं, सरकार एजेंसियों व स्थानीय अधिकारियों को उन क्षेत्रों में मूल्यवान अंतदृष्टि प्रदान करेगा. पंचायतों के अधिकार क्षेत्र के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सुधार के लिए ध्यान देने की जरूरत है. मास्टर ट्रेनर सह डीपीएम अभिषेक कुमार ने पंचायत विकास सूचकांक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर चास प्रखंड के सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव व पंचायत सहायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
