Bokaro News : निरीक्षण में दो चिकित्सक मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण

Bokaro News : सिविल सर्जन ने किया तेलीडीह व सिवनडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, सीएस ने ओपीडी में पांच मरीजों की जांच की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 13, 2025 10:59 PM

बोकारो, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार को दो शहरी स्वास्थ्य केंद्र (तेलीडीह व सिवनडीह) का औचक निरीक्षण किया. दोनों सेंटर की स्थिति देखकर नाराज हुए. निरीक्षण में पता चला कि तेलीडीह स्वास्थ्य केंद्र से डॉ महुआ राय चार दिनों से अनुपस्थित हैं. जबकि सिवनडीह स्वास्थ्य केंद्र से डॉ नम्रता अनुपस्थित हैं. चिकित्सकों की अनुपस्थिति में लैब टेक्नीशियन व काउंसलर ओपीडी सेवा को संचालित कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस डॉ प्रसाद ने सिवनडीह स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा के लिए बैठे पांच मरीजों की जांच की. जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक प्लानिंग को निर्देश दिया कि हर दिन शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा मरीज की जांच करते हुए जियो टैग फोटो साझा करेंगे. इसे सुनिश्चित करें. स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, रजिस्टर का संधारण बेहतर करने को कहा गया. मौके पर प्रधान लिपिक दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है