Bokaro News : ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, सड़क जाम
Bokaro News : चंदनकियारी मुख्य पथ स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के समीप की घटना, एक अन्य युवक है गंभीर, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर.
चास, चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी मुख्य पथ स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के समीप शनिवार की शाम करीब 4.45 बजे सड़क दुर्घटना में दो युवकों का मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. लोगों ने बताया कि बनगड़िया गांव निवासी अजीत हांसदा (20 वर्ष) व अमित हांसदा (21 वर्ष) बाइक से चास जा रहे थे. इसी दौरान स्टेडियम के कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये, जिन्हें ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी बीच वहां से गुजर रहा एक और युवक ट्रक से टकरा कर घायल हो गया. उसको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल युवक शनिचर हेंब्रम की भी हालात नाजुक बतायी जा रही है. उसे रांची रेफर कर दिया गया है.
चार घंटे रहा जाम
घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने चास-चंदनकियारी मुख्य पथ को शाम करीब पांच बजे जाम कर दिया. सूचना पर चास बीडीओ प्रदीप कुमार व चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बीडीओ के द्वारा मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा और अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन के बाद लोग माने. रात नौ बजे बाद पुलिस ने जाम को हटाया. मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंपा जायेगा. इधर, जाम के कारण उस रूट में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
