Bokaro News : बीएलओ को दिया गया विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण

Bokaro News : कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पहले दिन बूथ संख्या 260 से 299 तक के बीएलओ को दी गयी जानकारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 14, 2025 10:31 PM

कसमार, मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 को लेकर सोमवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर काे प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कसमार अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने की. बोकारो जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रशिक्षक किशोर कांत, कसमार प्रखंड के प्रशिक्षक कफील अहमद, सहायक शिक्षक रिजवान अहमद, विमल कुमार राय व निर्वाचन शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू कुमार ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की विस्तृत जानकारी दी. किशोर कांत ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन सोमवार को कसमार प्रखंड की बूथ संख्या 260 से 299 तक के बीएलओ को इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी, जबकि मंगलवार को बूथ संख्या 300 से 341 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

दी गयी कई जानकारी

इस दौरान प्रशिक्षण में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 के अंतर्गत निर्वाचक नियमावली की शुद्धता, व्यापकता एवं अद्यतनता सुनिश्चित करने हेतु बीएलओ व पर्यवेक्षकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रस्तुतीकरण एवं वैधानिक एवं कानूनी प्रावधान मतदाता पात्रता एवं अर्हता तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्तूबर , घर-घर सर्वेक्षण की प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं अपलोडिंग प्रक्रिया, नजरी नक्शा, की-मैप एवं भाग सीमाओं का निर्धारण, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावे एवं आपत्तियों के अलग अलग फार्म, बीएलओ के कार्यदायित्व, आचरण, पोशाक, शिष्टाचार एवं दंड प्रावधान की जानकारी दी गयी. मौके पर बीएलओ अजमेरी खातून, नर्मदा देवी, राजकुमारी देवी, निगार प्रवीण, प्रेमलता देवी, हिना देवी, दुलाली देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, चपला देवी व अन्य बीएलओ मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है