Bokaro News : 31 अधिशासियों के लिए ट्रेनी द ट्रेनिज प्रशिक्षण की शुरुआत

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा प्रबंधन में सांस्कृतिक परिवर्तन परियोजना (कवच) प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयाेजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 8, 2025 10:51 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 31 अधिशासियों के लिए पांच दिवसीय ट्रेनी द ट्रेनिज (टीटीटी) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बीके सरतापे व महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय भगत उपस्थित थे. श्री सरतापे ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी.

अधिकतम जानकारी हासिल करने व साझा करने का अनुरोध

मेसर्स कोर-ईएचएस के फैकल्टी बी मोहंता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंध में परिवर्तन का प्रबंधन, प्री-स्टार्ट-अप सुरक्षा समीक्षा व परमिट-टू-वर्क जैसे विषय की विस्तृत जानकारी दी. श्री सरतापे ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. अधिकतम जानकारी हासिल करने की अपील की. श्री भगत ने अंत क्रियात्मक बनाकर अधिकतम जानकारी अर्जित करने व इसको साझा करने का अनुरोध किया.

आयोजन में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसकेडी भौमिक-कनीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेंद्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है