Bokaro News : बुढ़करम महोत्सव में पारंपरिक गीतों व नृत्यों ने बांधा समां
Bokaro News : कसमार प्रखंड के बरईकला स्थित चांदनी चौक मैदान में बुढ़करम महोत्सव का आयोजन, करम विसर्जन के बाद की है परंपरा.
कसमार, कसमार प्रखंड के बरईकला स्थित चांदनी चौक मैदान में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर बुढ़करम महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. करम की डाली विसर्जन के अगले दिन मनाए जाने वाली इस परंपरा में आसपास के गांवों और टोलों से भारी संख्या में लोग जुटे. महोत्सव का उद्घाटन कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक नेहाली राम महतो, समाजसेवी बैजनाथ महतो और अन्य अतिथियों ने किया. इसके बाद करम डाली का आवाहन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अलग-अलग गांवों से आयी झूमर टीमों और किशोरी करम नाच मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. भारती कुमारी, मधु कुमारी, नीतू कुमारी, मुस्कान कुमारी समेत कई टीमों की लड़कियों ने रिकॉर्डिंग गीतों की लय पर करम नाच कर दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, भूषण महतो, बिरसाय घांसी और कपिलेश्वर महतो की टीमों ने पारंपरिक झूमर गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. थाना प्रभारी श्री महतो भी मंच पर उतरे और धार्मिक मान्यता से जुड़े झूमर की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की खुशहाली और मुस्कान का राज इन्हीं पर्व-त्योहारों के रीझ-रंग और आनंद में छुपा है. उन्होंने झूमर और करम जैसे पारंपरिक कला रूपों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष जोर दिया. स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने कहा कि करम, सोहराय और टुसू जैसे त्योहार ऐसे अवसर होते हैं, जब लोग अपने सुख-दुख भूलकर खुशी में झूम उठते हैं. ये पर्व हमारी सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक हैं. महोत्सव में अशोक महतो, दिलीप महतो, रामदास महतो, संतोष महतो, महानंद महतो, केदार महतो, सुबोध कुमार, मनोज करमाली, विजय करमाली, अखिलेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, बहाली करमाली, शंकर सोनी, पानो देवी, शकुंतला देवी, कन्हाई महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
