Bokaro News : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने अमेरिका के राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

Bokaro News : डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने, निजीकरण पर रोक लगाने व काॅरपोरेट घराने को भारत छोड़ने की मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 13, 2025 10:44 PM

बोकारो, केंद्रीय श्रम संगठनों व किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को बिरसा चौक नया मोड़ में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया. इसमें मांग की गयी की ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब दो, निजीकरण पर रोक लगाओ और काॅरपोरेट घराने भारत छोड़ो. इससे पहले सभा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्षता आइडी प्रसाद ने की. वक्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व्यापार समझौता पर दंडात्मक कर लगाने की हालिया धमकियों की कड़ी निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि यह रूस के साथ भारत के व्यापारिक संबंधी संहिता भारत पर हुक्म चलाने के उद्देश्य से आर्थिक दबाव का एक स्पष्ट कार्य है. यह आक्रमक कदम अमेरिका व्यापार नीतियों के पाखंड को उजागर करता है. सभा में मांग की गयी कि ट्रंप की धमकियों को अस्वीकार करना चाहिए. सभा को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के रामाश्रय प्रसाद सिंह, इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) केके एन सिंह, बोकारो इस्पात सेंट्रल वर्क्स यूनियन एआइयूटीउसी के मोहन चौधरी, एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, बोकारो कर्मचारी पंचायत के बलिंद्र राम, झारखंड क्रांतिकारी यूनियन के डीसी गुहाई ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है