Bokaro News : हवाई अड्डा को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए सभी निर्माण कार्य 15 अक्तूबर तक करें पूरा : डीसी

Bokaro News : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में बोकारो हवाई अड्डा स्थित सभागार में हुई बैठक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 20, 2025 10:22 PM

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को बोकारो हवाई अड्डा अवस्थित सभागार में बैठक की गयी. उपायुक्त ने हवाई अड्डा विस्तारीकरण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त श्री झा ने बोकारो हवाई अड्डा को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक सभी कार्य को 15 अक्तूबर 2025 तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य, ड्रेनेज व्यवस्था, बैरियर सिस्टम, सुरक्षात्मक दीवार इन सभी कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता व मानकों के अनुसार समय से पूर्ण करें.

उपायुक्त ने उच्च तीव्रता वाले फ्लैशलाइट अधिष्ठापित करने के लिए वॉच टावर के निर्माण की स्थिति की जानकारी जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार से ली. इसपर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में कार्य प्रगति की जानकारी दीं.

बीएसएल प्रबंधन ने दिया आश्वासन

हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए नगर विमानन के शर्तों के अनुसार आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है. इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी ने आवश्यक जानकारी उपायुक्त से साझा की. हवाई अड्डा परिसर के साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए झाड़ियों की कटाई की स्थिति की जानकारी बीएसएल प्रबंधन के पदाधिकारियों से ली. इस पर बीएसएल प्रबंधन के पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को हवाई अड्डा परिसर के लिए सुरक्षा मानकों के अनुसार एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया.

मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व बीएसएल के पदाधिकारी, एविएशन से जुड़े पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है