पेटरवार, पेटरवार वन विभाग स्थित सभागार में शनिवार को विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन की ग्यारंटी (ग्रामीण) जन जागरण अभियान का बोकारो जिला स्तरीय सम्मलेन का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय व मंच का संचालन अनिल स्वर्णकार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, धनबाद के सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि पहले चल रही मनरेगा योजना में जेसीबी से काम करवा कर घोटाला व राशि की बंदरबांट हो रही था. भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने नया कदम उठाया है. पहले 100 दिन की गारंटी थी. अब 125 दिन काम की गारंटी दी गयी है. भ्रष्टाचार मिटाने के लिए व योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रक्रिया को सशक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं ठप हो गयी हैं, यदि राज्य सरकार के विकास योजनाओं में बंदरबांट व योजना में लूट हो रही है, तो कार्यकर्ता उसे उजागर करें. विरोध करें और अच्छा काम का स्वागत करें.विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है : ढुलू महतो
सांसद श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तय किया है कि जनता का पैसा ना खाएंगे और ना अन्य किसी को खाने देंगे. दावे के साथ प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ जनता व देश की हित के लिए कानून में बदलाव लाया है. विपक्ष का काम है विरोध करना. विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है, प्रधानमंत्री राष्ट्र हित में निर्णय लेते हैं. पहले मनरेगा था, अब समय-समय पर कानून में बदलाव करने की जरूरत व अधिकार भी है.इन्होंने किया संबोधित :
पूर्व सांसद श्री पांडेय ने कहा कि अब इस योजना की मॉनिटरिंग दिल्ली से होगी. योजना में 60 प्रतिशत केंद्र व 40 प्रतिशत राज्य राशि लगायेगी. नयी रोजगार योजना में विरोधी पार्टी भड़काते हैं. अब जेसीबी से काम नहीं चलेगा, तभी पीएम मोदी का सपना पूरा होगा. पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि भारत सरकार का मिशन है. ग्रामीण व कृषि क्षेत्र में धनरोपनी- कटनी में रोजगार नहीं मिलेगा, उस समय कृषि काम करेंगे. पहले पंचायत स्तर पर योजना चयन में भ्रष्टाचार था अब पारदर्शिता के साथ काम सुनिश्चित होगा. सिंचाई, शिक्षा व कृषि को फोकस किया गया है. जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि सभी कल प्रधानमंत्री के मन की बात सुनें.ये थे माैजूद :
जिला स्तरीय सम्मेलन में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, जगरनाथ राम, प्रहलाद महतो, लक्ष्मण कुमार नायक, डॉ सुरेंद्र राज, संजय सिंह, रविशंकर जायसवाल, दिनेश गुप्ता, रितेश सिन्हा सहित जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
