Bokaro News : चंदनकियारी सीएचसी में चिकित्सक नहीं, प्राथमिक इलाज के बाद कर दिया जाता है रेफर
Bokaro News : एक चिकित्सक के भरोसे सीएचसी, इमरजेंसी व रात्रि सेवा हो रही है प्रभावित, केंद्र का हाल है बेहाल.
डीएन ठाकुर, चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में बेहतर इलाज के लिए करोड़ों की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया, पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है. यहां डॉक्टरों की घोर किल्लत है. गंभीर मरीज को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया जाता है. यही नहीं चिकित्सकों की कमी के करण इमरजेंसी व रात्रि सेवा प्रभावित हो रहा है. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
सात पद स्वीकृत, एक पदस्थापित
सीएचसी चंदनकियारी अंतर्गत 38 पंचायतों के लगभग तीन लाख की आबादी के बीच सीएचसी स्तर का एकमात्र बड़ा अस्पताल है. चंदनकियारी सीएचसी के लिए चार एमओ व तीन विशेषज्ञ कुल 7 पद स्वीकृत है, लेकिन वर्तमान में महज एक चिकित्सक पदस्थापित है. वह भी प्रभारी चिकित्सक होने के कारण जिला मुख्यालय में ही व्यस्त रहती हैं. एक माह पूर्व दो चिकित्सकों का स्थानानंतरण के बाद स्थिति बेहाल हो गयी है. आयुष विभाग के चिकित्सकों के सहारे प्राथमिक उपचार होता है.बारिश में कीचड़ से भर जाता है परिसर
सीएचसी परिसर पक्की नहीं रहने के कारण जलजमाव रहता है. बारिश में परिसर कीचड़ से भर जाता है. एंबुलेंस के आवागमन में काफी परेशानी होती है. दुर्घटनाग्रस्त ओर गर्भवती महिलाओं के लिए संकट उत्पन्न हो जाता है. कई बार गर्भवती महिलाओं के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में प्रसव हो जाता है. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि दो अगस्त को सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त अजय नाथ झा के समक्ष भी इस संबंध में जानकारी दी, पर अब तक कोई पहल नहीं हुई. स्थानीय प्रखंड प्रशासन से सीएचसी परिसर को लेकर जानकारी दी, पर किसी ने सुध नहीं ली.वरीय पदाधिकारियों को किया गया पत्राचार
इस संबंध में चंदनकियारी सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस तृप्ति ने कहा कि सीएचसी की वर्तमान स्थिति को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया गया है. सीमित संसाधनों के बीच संचालन किया जा रहा है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
