Bokaro News : गृहस्वामी को बेहोश कर आवास में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन डी की घटना, इंटरलॉक खोल गृहस्वामी को स्प्रे कर किया बेहोश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 21, 2025 11:32 PM

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन डी स्थित आवास संख्या 448 में गृहस्वामी को बेहोश कर बुधवार की देर रात को चोरों ने चोरी कर ली. रिटायर्ड बीएसएलकर्मी गृहस्वामी सच्चिदानंद राय ने गुरुवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में बुधवार की रात दो बजकर 15 मिनट में तीन आरोपी दरवाजे में लगे इंटरलॉक खोलकर घर में घुसे दिख रहे हैं. परिवार के सारे सदस्य सो रहे थे. आरोपियों ने संभवतः किसी नशीले पदार्थ का स्प्रे किया, जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया. लगभग एक घंटे बाद थोड़ा होश आया. नींद खुली तो जागने का आहट सुन घर में मौजूद तीनों निकलकर फरार हो गये. उनकी सारी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद है. गृहस्वामी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. गृहस्वामी ने बताया कि एक अलमारी का लॉक तोड़कर 15 हजार नगद साथ ले गये. दूसरी अलमारी, जिसमें जेवर रखे थे, उसको भी तोड़ने का प्रयास किया. संयोग अच्छा था कि तोड़ नहीं पाए. इस घटना से घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपती दहशत में है. उनका कहना था कि सेफ्टी के लिहाज से वो इंटरलॉक लगा रखा है. चोर उसे तोड़कर घर में घुस आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है