Bokaro News : अहिंसा परमो धर्म का संदेश आज भी प्रासंगिक

Bokaro News : जैन मिलन केंद्र में मनी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति, जैन मिलन पब्लिक स्कूल के 11 श्रेष्ठ बच्चों को किया गया सम्मानित

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 10, 2025 10:33 PM

बोकाराे, 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2624वीं जयंती गुरुवार को जैन मिलन केंद्र सेक्टर दो के तेरापंथ भवन में धूमधाम से मनी. भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व मंगल पाठ करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि जैन मिलन के संस्थापक सदस्य मदनलाल डागा ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म: का संदेश दुनिया को दिया, जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है. विश्व को आज शांति और सद्भावना की जरूरत है. अध्यक्ष संजय वैद ने कहा कि भगवान महावीर ने जियो और जीने दो का संदेश दिया. हमें अपने आसपास के जीवों के साथ करुणा का भाव रखना चाहिए. श्री डागा को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित हुए बच्चे

सचिव आलोक जैन ने बताया कि जैन मिलन पब्लिक स्कूल के 11 श्रेष्ठ बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जैन समाज के रितिक जैन, रश्मि जैन, वान्या जैन, खुशी मेहता, जैसल पटेल, आदित्य जैन को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित हुए. इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नताशा जैन ने भगवान महावीर के भजनों की प्रस्तुति दी.

शिविर में 22 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

रक्तदान शिविर के संयोजक चंदन बांठिया ने कहा कि रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ. कार्यक्रम में अंत में महाप्रसाद का वितरण हुआ, जिसे लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर सुभाष जैन, बिनोद चोपड़ा, सुरेंद्र जैन, केतन मेहता, विमल सेठ, विमल जैन, दीपक जैन, दीपक सेठ, अंकित जैन, सिद्धार्थ चौरड़िया, काकू भाई, कमल सांघवी, प्रकाश कोठारी, उमेश जैन, गजराज बेगवानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है