Bokaro News : कसमार प्रखंड के गांवों दिखा करम परब का उल्लास

Bokaro News : युवतियों और महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा की तैयारी शुरू की. दिनभर के व्रत के बाद शाम होते ही गांव-गांव में करम आखड़ा सजने लगे.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 3, 2025 11:39 PM

कसमार, कसमार प्रखंड में बुधवार को पारंपरिक करम पूजा को लेकर व्यापक उत्साह देखा गया. सुबह से ही युवतियों और महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा की तैयारी शुरू की. दिनभर के व्रत के बाद शाम होते ही गांव-गांव में करम आखड़ा सजने लगे. सूरजूडीह, बगदा, मंजूरा, सिंहपुर, बसरिया, टांगटोना, पिरगुल, मुरहूल, हिसीम, केदला, त्रियोनाला, भवानीपुर, रघुनाथपुर, पोंडा, दुर्गापुर, करमा सहित दर्जनों गांवों में युवतियों ने पारंपरिक परिधान में सजधज कर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए. गांवों में जगह-जगह बने आखड़ों में रात्रि तक पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. करम पूजा के इस अवसर पर युवतियों ने भाई की दीर्घायु, अच्छी फसल और परिवार की खुशहाली की कामना की. वहीं, ग्रामीणों की सहभागिता ने पूरे माहौल को उल्लास और पारंपरिक रंग में रंग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है