Bokaro News : शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा रथ

Bokaro News : बीएसएल के इस्पात भवन परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रथ को किया गया रवाना, एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से बचने की की जायेगी अपील

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 25, 2025 11:06 PM

बोकारो, बीएसएल में 16-31 मार्च तक जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा ने इस्पात भवन परिसर से स्वच्छता रथ को रवाना किया. रथ के माध्यम से बोकारो नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. स्वच्छता रथ पर वीडियो फिल्म के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से बचने व अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए आम जनता को जागरूक किया जायेगा. जागरूकता रथ शहर के विभिन्न सेक्टरों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में भी जायेगा. इस दौरान अधिशासी निदेशक वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक माइंस विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक सामग्री प्रबंधन सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक परियोजनाएं अनीश सेनगुप्ता के साथ मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

19 प्रबंध प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान, ली सुरक्षा की शपथ

बोकारो, बीएसएल में योगदान दिये 19 प्रबंध प्रशिक्षुओं के नये बैच के लिए मंगलवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) सह कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी उपस्थित थी. श्री महापात्रा के साथ प्रशिक्षुओं ने सुरक्षा शपथ ली. श्री महापात्रा ने इस्पात जगत में बोकारो स्टील प्लांट के महत्व पर प्रकाश डाला. संचालन सहायक प्रबंधक (ज्ञानर्ज़न एवं विकास) एसएन मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) नीता बा ने किया.

सीआरएम-तीन में संवाद से प्रगति कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो, बीएसएल के सीआरएम-तीन में कार्यस्थल पर मानव संसाधन संबंद्धता-संवाद से प्रगति नामक कार्यक्रम हुआ. सीआरएम-तीन के महा प्रबंधक पीके मोहंती, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-मिल्स एरिया) नरेंद्र कुमार झा सहित 40 कर्मियों ने भाग लिया. ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट (एचसीएम) एमआईबी (मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड), सामूहिक बीमा योजना, शिकायत पोर्टल, बायोमेट्रिक प्रणाली, एचसीएम-प्रखर व नए एचआरएमएस मॉड्यूल, संविदा कर्मियों का मेडिकल चेकअप, श्रम उत्पादकता, विस्तार योजना, कर्मचारी सहायता (ईएपी) जैसे मुख्य विषयों पर जानकारी दी गयी. संचालन चाहत प्रिया, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) व नितेश कुमार, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है