Bokaro News : मानवता व सामाजिकता के प्रति संवेदनशील है चेंबर

Bokaro News : बोकारो चेंबर ने स्टेशन पर दी व्हीलचेयर, बुजुर्गों, मरीज व दिव्यांगजनों को होगी सुविधा, व्हीलचेयर से स्वतंत्र रूप से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें यात्री.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 12, 2025 11:05 PM

बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सादे समारोह में बोकारो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अजय कुमार हलधर को व्हीलचेयर दिया गया. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले बुजुर्गों, मरीज व दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए चेंबर ने व्हीलचेयर बोकारो रेलवे स्टेशन को उपलब्ध करायी है. स्टेशन मास्टर अजय हलधर ने इस कार्य के लिए चेंबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि चेंबर मानवता व सामाजिकता के प्रति संवेदनशील है. चेंबर के पदाधिकारी स्टेशन को लेकर कंशस है. कार्यक्रम के संयोजक संजय बैद ने कहा कि रेलवे यात्री की शारीरिक स्थिति कैसी भी हो, स्वतंत्र रूप से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सके, इसलिए बोकारो रेलवे स्टेशन को व्हीलचेयर उपलब्ध करायी गयी है.

सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्ध

चेंबर के महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि चेंबर व्यवसायिक प्रतिबद्धता के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी प्रतिबद्ध है. बोकारो स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक निलेश कुमार, चेंबर के नरेंद्र सिंह, कुमार अमरदीप, मुकेश अग्रवाल, अंकित चोपड़ा, शैलेन्द्र जायसवाल, अनुप भालोटिया, बिनय सिंह आदि उपस्थित थे. उधर, स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों ने भी चेंबर की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है