Bokaro News : राष्ट्र निर्माता व मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक

Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने चीरा चास स्थित रोटरी भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 6, 2025 11:47 PM

बोकारो, रोटरी क्लब चास की ओर से चीरा चास स्थित रोटरी भवन में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में डीपीएस चास की निदेशक डाॅ मनीषा तिवारी, अध्यक्ष डिंपल कौर, डाॅ. परिंदा सिंह व सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता, मेंटर व मार्गदर्शक हैं. इस दौरान शिक्षक सरोज मिश्रा, डाॅ आशा रानी, जिबिन थामस, चंडिका आचार्य, मोना सचदेव, दुलारी पन्ना, गुंजा चौधरी, संध्या गुप्ता, तपन कुमार आदित्य, पी शारदा राव, चांदनी कुमारी, दीप्ति मई निशंका, आभा कुमारी, रंजीत कुमार, बबीता कुमारी, सरिता वर्मा, कैंडिडा टबोडा, उषा कुमार, अक्षत गुप्ता व परिंदा सिंह को सम्मानित किया गया. संचालन अर्चना व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ सुमन ने किया. मौके पर समन्वयक कुमार अमरदीप, आनंद अग्रवाल, कल्याणी, हरबंश सलूजा, पूनम, मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

बोकारो मिडटाउन कपल्स ने शिक्षकों को किया सम्मानित

इधर, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने शनिवार को सेक्टर एक स्थित एक होटल में शिक्षक दिवस पर नेशन बिल्डर अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया. इसमें बोकारो के डीपीएस, डीएवी, संत जेवियर्स, अयप्पा, जीजीपीएस, केंद्रीय विद्यालय नंबर-01, आसस विद्यालय, मध्य विद्यालय हरिला, एमजीएम जूनियर और उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया. क्लब अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया. मुख्य अतिथि संत जेवियर्स स्कूल बोकारो प्राचार्य फादर अरुण मिंज थे. संचालन सजन कपूर ने की. मौके पर सचिव मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है