Bokaro News : व्यवहार न्यायालय परिसर की साफ-सफाई का रखें ध्यान : उपायुक्त
Bokaro News : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने व्यवहार न्यायालय परिसर की साफ- सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. परिसर की साफ- सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को संपूर्ण परिसर में शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी कार्यालय परिसर की स्वच्छता अति महत्वपूर्ण होती है, यह कार्य संस्कृति में अनुकूलता उत्पन्न करती है तथा कर्मियों के कार्य गुणवत्ता में सुधार देखा जाता है. उन्होंने नगर निगम, चास के पदाधिकारी को परिसर के साफ-सफाई के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में आवश्यकता अनुसार पौधा व फूल पत्तियों का रोपण करें, ताकि परिसर को सुंदर व सुखद बनाया जा सके. वहीं, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
