Bokaro News : सूरज प्रकाश अध्यक्ष व नंदकिशोर बने महासचिव
Bokaro News : कसमार श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन, प्रखंड में पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू.
कसमार, कसमार प्रखंड में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं. विभिन्न गांवों में पूजा समितियों की बैठकें की जा रही हैं. कहीं समितियों का पुनर्गठन हो रहा है, तो कहीं नयी योजनाएं बन रही हैं. सभी समितियां इस बार पूजा को भव्य, सफल और शांति-सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गयी हैं. इसी क्रम में रविवार को कसमार बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कसमार की बैठक हुई. अध्यक्षता यदुनंदन जायसवाल ने की. पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. सूरज प्रकाश जायसवाल अध्यक्ष, कमल किशोर कपरदार, रामानंद प्रसाद महतो एवं धनलाल कपरदार उपाध्यक्ष, नंदकिशोर कपरदार महासचिव, कृष्णा कुमार घासी एवं विक्रांत महराज सचिव, प्रयाग कुमार एवं मनीष कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष, यदुनंदन जायसवाल, सहदेव मुंडा, राजेश कपरदार, संतोष कुमार महतो, कैलाश प्रजापति, सीताराम प्रजापति, शंकर नाथ महतो एवं उमेश कुमार गंझू संरक्षक तथा जनार्दन प्रजापति एवं अजय जायसवाल संयोजक के अलावा कई कार्यकारी सदस्य भी बनाये गये. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा पंडाल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
