Bokaro News : विद्यार्थियों ने लगायी गुहार, बीएसएल का विस्तारीकरण करे मोदी सरकार

Bokaro News : अभियान के संयोजक की पहल पर छात्रों ने पीएम को लिखा पोस्टकार्ड, बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी मांग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 5, 2026 10:31 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के विस्तारीकरण व बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर जिले के 10 हजार स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखा है. यह पोस्टकार्ड दिल्ली पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय, डीएवी, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वी, 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लिखा है. महीनों से महा हस्ताक्षर अभियान को चला रहे अभियान के संयोजक कुमार अमित की पहल पर विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखा है.

अब तक 40 हजार लोगों ने पीएम को लिखा पोस्टकार्ड : अमित

कुमार अमित ने कहा कि उच्च माध्यमिक कक्षा के इन छात्रों को भी आने वाले निकट के वर्षों में रोजगार की आवश्यकता होगी. अगर बीएसएल का विस्तार होगा, तो इसका प्रत्यक्ष लाभ इन विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद यहीं रोजगार के अवसर के रूप में मिलेगा. अब तक लगभग 40 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है. चिन्मय विद्यालयके प्राचार्य सूरज शर्मा, डीपीएस के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार सहित अन्य प्रबंधकों को आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है