Bokaro News : योजनाओं का भौतिक क्रियान्वयन कर खर्च करें राशि : डीडीसी

Bokaro News : बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, 15 दिनों में निर्धारित राशि खर्च करने का मिला लक्ष्य, 63 योजनाओं की करें जियो टैगिंग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 24, 2025 9:40 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) व झारखंड जल छाजन योजना (जेजेवाई) अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने योजनाओं के भौतिक क्रियान्वयन के माध्यम से राशि व्यय को प्राथमिकता देने को कहा. डीडीसी ने कहा कि पीएमकेएसवाइ 2.0 के तहत नावाडीह प्रखंड में संचालित योजनाओं में राशि निर्धारित की गयी है, जिसे अगले 15 दिनों के भीतर योजनाओं के भौतिक क्रियान्वयन कर खर्च करना है. डीडीसी ने सभी योजनाओं की समयबद्ध जियो टैगिंग (63 योजनाएं) कराने व भू-स्तरीय प्रगति को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कार्यरत एजेंसी जिला मत्स्य पदाधिकारी पी भार्गवी को कहा. उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य लक्ष्यानुरूप पूर्ण करें. बीज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा. डीडीसी ने जेजेवाइ के तहत संचालित योजनाओं में संबंधित कार्यरत एजेंसी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट को एक सप्ताह में तीन करोड़ की योजना से संबंधित कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र व उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा कि हर 15 दिनों में वीडियो संवाद के माध्यम से पीएमकेएसवाइ 2.0 व जेजेवाई योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. वहीं माह में एक बार स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक प्रगति का जायजा लिया जाएगा. बैठक में नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है