Bokaro News : चास में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को ले लगा विशेष कैंप

Bokaro News : उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने, बिजली बिल बचाने व अतिरिक्त आय अर्जित करने के लाभों की दी गयी जानकारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 9, 2025 11:17 PM

बोकारो, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अधिकाधिक लोगों के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से जेबीवीएनएल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चास कार्यालय परिसर में मंगलवार को विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने, बिजली बिल बचाने और अतिरिक्त आय अर्जित करने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. विद्युत प्रमंडल चास के कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घरों की छतों पर सौर रूफटॉप पैनल लगाकर मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही, अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड में भेजकर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा.

सरकारी सब्सिडी का मिलेगा लाभ

श्री तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने पर आकर्षक वित्तीय सहायता दी जा रही है. एक किलोवाट सोलर प्लांट 30 हजार रुपये की सब्सिडी, दो किलोवाट सोलर प्लांट 60 हजार रुपये की सब्सिडी व तीन किलोवाट सोलर प्लांट 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. कहा कि इस योजना से उपभोक्ता हर महीने अपने बिजली बिल में भारी बचत कर सकते हैं. वहीं, जरूरत से अधिक ऊर्जा का उत्पादन कर वे अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकेंगे. बताया कि सभी सरकारी बैंकों से सोलर रूफटॉप लगाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध है. इससे आम उपभोक्ता भी बिना वित्तीय दबाव के इस योजना से जुड़ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है