Bokaro News : लैब टेक्नीशियन को खोजने के लिए एसआइटी गठित

Bokaro News : 27 अगस्त से लापता हैं छह ए निवासी संतोष कुमार, एसआइटी की मॉनिटरिंग करेंगे सिटी डीएसपी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 11, 2025 11:46 PM

बोकारो, सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए निवासी लैब तकनीशियन संतोष कुमार 27 अगस्त लापता हैं. उनको खोजने के लिए एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी का नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन करेंगे. जबकि एसआइटी में दो थाना के इंस्पेक्टर सहित अन्य सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है. जांच का दायरा बोकारो जिला से बढ़ कर धनबाद, हजारीबाग व रामगढ तक बढ़ा दिया गया है. एसआइटी का गठन होते ही सभी पुलिस अधिकारी एक्शन में आ गये है. लापता संतोष से जुडी सभी कडियों को खंघालने में जुट गये हैं.

पिंड्राजोरा सरकारी अस्पताल में हैं कार्यरत

संतोष कुमार 27 अगस्त की सुबह 6.30 बजे के करीब अपने आवास से निकले. संतोष पिंड्राजोरा सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है. इसकी सूचना घरवालों ने सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को दी. छानबीन शुरू की गयी. संतोष की बाइक लावारिस हालत में हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के समीप एक ब्लॉक में मिली. पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी की जांच की. पता चला कि संतोष के बाइक पर एक महिला बैठ कर जा रही थी. परिवार के लोगों ने एक महिला पर संदेह जताया. पुलिस ने छानबीन के दौरान महिला व एक ऑटो चालक से पूछताछ की. परंतु कुछ हाथ नहीं आया. संतोष को खोजने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता व ड्रोन कैमरा का सहारा लिया. 15 दिनों बाद भी लापता संतोष का कोई सुराग नहीं मिला. स्वास्थ्यकर्मियों का संगठन भी सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद से मिलकर संतोष को खोजने की मांग की है. ताकि परिवार को राहत मिले. साथ ही स्वास्थ्यकर्मी अपने सहकर्मी की जानकारी प्राप्त कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है