Bokaro News :सुरेश मुर्मू हत्याकांड में सिपाही सहित सात दोषियों को आजीवन कारावास

Bokaro News : कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये का भी लगाया जुर्माना, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में 24 मई 2023 को घटी थी घटना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 21, 2025 11:12 PM

बोकारो, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक बर्नवाल के कोर्ट ने सोमवार को चर्चित सुरेश मुर्मू हत्याकांड की सुनवाई की. सुनवाई के बाद बोकारो पुलिस बल के सिपाही समेत सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. दोषियों में सिपाही सुखवंत सिंह, रितेश कुमार, अभय कुमार, चरण दास महतो, राहुल कुमार, लालू महतो, राजीव राणा शामिल हैं. साथ ही 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया.

दोषियों ने जमीन हड़पने की नीयत से आदिवासी रैयत की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी

इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट शुक्रवार को सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था. इसके बाद सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. ज्ञात हो कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में अपने जमीन पर बाउंड्रीवाल करा रहे थे. दोषियों ने जमीन हड़पने की नीयत से आदिवासी रैयत सुरेश मुर्मू की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में 24 मई 2023 को पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है