Bokaro News : रामनवमी में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, 2500 पुलिस अधिकारी व जवानों की होगी तैनाती
Bokaro News : जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी, धार्मिक स्थलों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस अधिकारियों को दिये गये विशेष दिशा-निर्देश
बोकारो, रामनवमी को लेकर बोकारो जिला में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसके लिए लगभग 2500 पुलिस अधिकारी व जवान की तैनाती की जायेगी. ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिला व प्रखंड कंट्रोल रूम के अलावा मिनी कंट्रोल रूम से हर गतिविधियों पर पूरे जिले में नजर रखी जायेगी. जिला व पुलिस प्रशासन (डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी) की ओर से लगातार बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. सभी 43 थाना व ओपी में तैनात इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया जा रहा है.
शांतिपूर्ण पर्व को संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस, क्यूआरटी, जैप, इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी), झारखंड जगुआर, आइटीएस, सीआरपीएफ, होमगार्ड, एसआइएसएफ के अलावा सादी वर्दी में स्पेशल ब्रांच के अधिकारी व जवान जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. रामनवमी जुलूस की हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे. इसके अलावे अश्रु गैस दस्ता, एक बम निरोधक दस्ता के साथ अतिरिक्त सशस्त्र व लाठी बल को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा.सभी जगहों के ऊंची बिल्डिंग पर जवान तैनात रहेंगे. ड्रोन से रामनवमी जुलूस मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इसके तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया की विशेष निगरानी की जा रही है. रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
वहीं सभी थाना के पुलिस अधिकारी रोजाना फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर हर दिन अभियान चला रहे है. 30 से अधिक फरार सहित अन्य तरह के वारंटियों को रोजाना गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जेल से बेल पर छूटने वाले व रिहा होनेवालों के अलावे संदिग्धों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बाहर से जिला में प्रवेश करनेवाले दागियों पर भी पुलिस की नजर है.सभी तैयारी कर ली गयी पूरी
रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. ड्रोन से निगरानी होगी. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.मनोज स्वर्गियारी, एसपी, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
