Bokaro News : बच्चों व महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें विद्यालय प्रबंधन : उपायुक्त

Bokaro News : उपायुक्त अजयनाथ झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 8, 2025 10:02 PM

बोकारो, उपायुक्त अजयनाथ झा ने सोमवार को वीडियो संवाद के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, विद्यालयों में बच्चों व महिला कर्मियों की सुरक्षा व परिवहन सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया.

उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालय प्रबंधन को बच्चों और महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. प्रत्येक विद्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को तीन दिनों के भीतर ठोस सुरक्षा मैकेनिज्म तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग समयबद्ध कार्रवाई करें और जागरूकता अभियान चलाकर समाज में सुरक्षा और संवेदनशीलता का वातावरण सुनिश्चित करें.

विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट करें

उपायुक्त ने सभी संकुल साधन सेवी व प्रखंड साधन सेवी तीन दिनों के भीतर विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट करने व ऑडिट रिपोर्ट जिला मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. इस कार्य की निगरानी डीइओ व डीएसइ करेंगे.

परिवहन सुरक्षा व नशा मुक्ति अभियान चलायें

जिला परिवहन पदाधिकारी को शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर अभियान चलाने को कहा गया. सभी स्कूल बस व वैन में निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए. वाहनों में जीपीएस लगाएं, बस व वैन में विद्यालय के शिक्षक बच्चों को लाने-ले जाने के क्रम में उपस्थित रहे.

जनसंपर्क विभाग चलाएं जागरूकता कार्यक्रम

उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार को निर्देश दिया कि वह महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों, हेल्पलाइन नंबरों और शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी व्यापक स्तर पर जनसाधारण तक पहुचाएं, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है