Bokaro News : आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला शुरू.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 10, 2025 10:23 PM

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. कार्यशाला प्रखंड, पंचायत व ग्राम स्तर पर समन्वय को बढ़ावा देने एवं संस्थागत क्षमताओं के निर्माण को लेकर शुरु की गयी है. अंचल अधिकारी अशोक राम व प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारना केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है. सभी विभागों की ओर से विकास के कार्य को वहां के आमजनों तक पहुंचाना है. अधिकारियों ने कहा कि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार की जनजातीय कार्य मंत्रालय का राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों के लोगों का सशक्तीकरण और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है. यह रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत संचालित होता है, जिसका फोकस सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है. गांवों के परिवारों को आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़कर लोगों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना इस अभियान का उद्देश्य है. सामुदायिक भागीदारी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सहयोगी कैडर जैसे युवा, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वयं सहायता समूह, आदिवासी बुजुर्ग और सामुदायिक नेता की भूमिका, शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता और स्थानीय परंपराओं को संरक्षण देना है. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी, आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित अन्य उपस्थित थे. विदित हो कि अभियान उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है