Bokaro News : सेल व आर्ट ऑफ लिविंग ने कार्य बल के समग्र सशक्तीकरण के लिए किया एमओयू

Bokaro News : आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से तैयार किये गये संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे कर्मी, भावनात्मक लचीलापन, सचेतनता, नेतृत्व व व्यक्तिगत सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 5, 2025 11:08 PM

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) व आर्ट ऑफ लिविंग ने सेल कार्मिकों के बीच हॉलिस्टिक वेल-विंग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. ज्ञापन को सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह की उपस्थिति में सेल प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआइ) के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय धर व आर्ट ऑफ लिविंग के व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (वीवीकेआइ) के अध्यक्ष प्रज्ञा चैतन्य ने बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में तीन सितंबर 2025 को हस्ताक्षर किये.

सेल की एक प्रेरित, भावनात्मक रूप से सक्रिय और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल

इस सहयोग के तहत सेल के कार्मिक आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा तैयार किये गये संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जो भावनात्मक लचीलापन, सचेतनता, नेतृत्व व व्यक्तिगत सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे. ये पहल सेल की एक प्रेरित, भावनात्मक रूप से सक्रिय और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकसित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी ने इस अवसर पर अपना मार्गदर्शन प्रदान किया और आंतरिक सद्भाव और समग्र विकास के अपने दृष्टिकोण से इस साझेदारी को प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है