Bokaro News : सदर अस्पताल : ड्यूटी रोस्टर का पालन करें चिकित्सक, नहीं तो होगी कार्रवाई

Bokaro News : सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने पत्र जारी कर दिये कई दिशा-निर्देश, गायब रहनेवाले या एक-दूसरे के बदले ड्यूटी मैनेज के नाम पर गायब होने पर चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 11, 2025 11:24 PM

बोकारो, सदर अस्पताल में चिकित्सक हो या स्वास्थ्यकर्मी. सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी होगी. सामान्य ओपीडी में दो चिकित्सक की ड्यूटी लगी रहती है. एक ही चिकित्सक मिलते हैं. इसके अलावा चिकित्सक कब किसके साथ ड्यूटी एक्सचेंज कर लेते हैं. पता ही नहीं चलता है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि ड्यूटी रोस्टर को गंभीरता से चिकित्सक लें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई हाेगी.

औचक निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा

किसी भी हाल में कोई भी चिकित्सक अपने मन से ड्यूटी एक्सचेंज नहीं करे. आपातकालीन व्यवस्था छोड़कर इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही सभी चिकित्सकों को मुख्यालय में रहकर ड्यूटी करनी होगी. लगातार औचक निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान गायब रहनेवाले चिकित्सक या एक-दूसरे के बदले ड्यूटी मैनेज के नाम पर गायब होने पर चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया है. हर हाल में रोस्टर का पालन होगा. औचक निरीक्षण के दौरान गायब रहनेवाले चिकित्सक पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है