Bokaro News : कोटपा कानून का उल्लंघन करने वाले 10 दुकानों से 2800 रुपये की वसूली

Bokaro News : एनटीसीपी ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया, दी गयी कई हिदायतें.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 11:14 PM

बोकारो, नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम (एनटीसीपी) की ओर से मंगलवार को बीएस सिटी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. सेक्टर-1, सेक्टर-2, सेक्टर-3 व नयामोड़ में चल रही 84 दुकानों की जांच की गयी. जांच के बाद 19 दुकानों को कोटपा के नियम का उल्लंघन करते पाया गया. अर्थदंड के रूप में 2800 रुपये की वसूली की गयी.

खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं करने की अपील

जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि झारखंड में किसी भी प्रकार के तंबाबू उत्पाद, सिगरेट, खुली सिगरेट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है. सभी दुकानदार से अपील है कि खाद्य सामग्री के साथ तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं करे. ना ही तंबाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, बैनर, टैग अपने दुकानों के सामने लगायें. तंबाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है. मौके पर बीएस सिटी थाना के पुलिस अधिकारी व जवान आदि मौजूद थे.

झांझरी पुल की मरम्मत व विस्तारीकरण की मांग

चंदनकियारी, बोकारो बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के रेल प्रबंधक को पत्र लिख कर भोजूडीह स्थित झांझरी पुल की मरम्मत व विस्तारीकरण की मांग की है. श्री मंडल ने पत्र में कहा है कि उक्त पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है. पुल से संथालडीह पावर प्लांट का पानी सप्लाई पाइप लाइन पार हुआ है. इसी पुल से लोग बाइक व साइकिल से आवाजाही करते हैं. पुल की जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. रेलवे लाइन विस्तारीकरण योजना के कारण उक्त पुल को तोड़ने का योजना है. अगर पुल तोड़ कर नया पुल बनाया जाएगा, तो इसमें चार पहिया वाहन परिचालन की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है