Bokaro News : भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ जगह-जगह रोड जाम

Bokaro News : वक्ताओं ने कहा : राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद शांत हुए आक्रोशित लोग

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 27, 2025 11:20 PM

पेटरवार, भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरुद्ध में गुरुवार को बोकारो जिले में जगह-जगह रोड जाम कर दिया गया. आहूत बंद को लेकर भाजपा, आजसू व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.

वाहनों की लगी लंबी कतार

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेटरवार तेनुचौक पर एनएच 23 बोकारो- रामगढ़ पथ सहित पेटरवार-तेनु और पेटरवार-कसमार पथ को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सड़क जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, सिंटूराम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं जामस्थल पर डटे रहे. इस दौरान लंबी दूरी तय करनेवाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दोषियों पर जल्द हो कार्रवाई

जेकेएलएम पार्टी के केंद्रीय महासचिव मनोहर महतो ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. एक तरफ जहां विधानसभा सत्र चल रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहता है. वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ भाजपा नेता की हत्या कर देते है. यह प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. प्रशासन से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की है. ताकि कोई भी अपराधी इस तरह की जघन्य अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेगा. मौके पर जेकेएलएम पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद महतो, पिंटू महतो, पप्पू महतो, तारकेश्वर महतो, हेमंत महतो, भूपेंद्र महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर, जाम की सूचना मिलने पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दलबल के साथ पहुंचे व समझाने-बुझा कर जाम हटाया.

बोकारो-रामगढ़ फोरलेन पर एक घंटे यातायात रहा प्रभावित

जैनामोड़, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बोकारो-रामगढ़ फोरलेन को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे मुख्य सड़क पर आवागमन रोक दिया. मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता विजय सिंह ने कहा कि विधायक जयराम कुमार महतो के आह्वान पर झारखंड बंद किया गया है. मौके पर पंचू महतो, अफसर अंसारी, रथु लेहरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

चंदनकियारी सुभाष चौक पर रोका आवागमन

चंदनकियारी, चंदनकियारी सुभाष चौक को जेएलकेएम नेता अर्जुन रजवार के नेतृत्व में जाम कर दिया गया. बड़ी गाड़ियां नहीं चली. हालांकि दुकानें खुली रही. बंद का असर नहीं दिखा. जाम करनेवालों में मनपूरन महतो, बीरू महतो, खुर्शीद अंसारी, परमेश्वर महतो, सीमंत रजक, अरुण महतो, मनोज कुमार महतो, राकेश कुमार, दीपक, बिनोद बिहारी, राजेश, सुशांत मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है